मोदीपुरम : मुंबई में आयोजित इंडस्ट्री एजुकेशन कैटेगरी के-12 स्कूल के अंतर्गत नौ अक्टूबर को दयावती मोदी अकादमी को इंडियाज ग्रेटेस्ट ब्रांडस अवार्ड से नवाजा गया। पुरस्कार समारोह में मुख्यअतिथि बॉलीवुड अभिनेता धर्मेद्र देओल के हाथों डीएमए की प्रधानाचार्या को सौंपा गया। समारोह में सौ नामचीन स्कूलों ने भाग लिया था। डीएमए की प्रधानाचार्या ऋतु दीवान ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह में विद्यालय के संरक्षक मोदीग्रुप के चेयरमैन वीके मोदी के नाम ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड भी प्रधानाचार्या को सौंपा। वहीं दो अवार्ड पाने के बाद प्रधानाचार्या को उनके परिचित व बच्चों के अभिभावकों ने फोन पर बधाई दी। ऋतु दीवान ने स्वयं के अनुभव, शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति, नए आयाम व विचारों को संबोधन के जरिए रखा।
srcdj