नई दिल्ली. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आग लगने का सिलसिला जारी है. अब आज दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में आग लगी है. राजधानी दिल्ली के ही बवाना इंडस्ट्रियल इलाके के एक मैनुफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लग गई, जिसमें एक की मौत हो गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
एएनआई के मुताबिक, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री के इलेक्ट्रिक आइटम चेसिस (इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, एफएम आदि) में पहली मंजिल पर आग लगी. हादसे में 7 लोग घायल हो गए और उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 घायलों में से 1 की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर बनी हुई है.
जिस इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग दिखाई दे रही है और उसकी लपटें भी काफी भयावह नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वह थिनर फैक्ट्री है और यहां करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली. उधर सूचना के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। जहां ये आग लगी है उसके आस पास के इलाके को खाली करा दिया गया है।