मेरठ 15 जनवरी (प्र)। इस साल शादी का पहला शुभ मुहूर्त 16 जनवरी को है। इसके बाद इस माह 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23 24 और 26 जनवरी तक शादी के 10 शुभ मुहूर्त हैं। दूल्हा-दुल्हन और घराती-बराती सभी की तैयारियां जोरों पर हैं। होटल, रिसोर्ट और मंडप में अलग-अलग थीम पर सजावट की तैयारी की जा रही हैं। शादियों के लिए जनवरी और फरवरी का सीजन खास माना जाता है। 16 जनवरी को शहर में 400 शादियां होंगी। जिसमें सजावट से लेकर मैन्यू और दूल्हा-दुल्हन की एंट्री तक खास होगी।
इस बार स्टेज पर दुल्हन की विंटेज कार, कलर शार्ट, फाग और अनार की चकाचौंध के बीच एक्रेलिक शीट लगाकर मिरर एंट्री होगी। जिससे शादी समारोह को एक रायल लुक मिलेगा। इसके लिए लोग 5 से 25 लाख रुपये तक खर्च कर रहे हैं। वहीं, सामान्य फूलों, कपड़े और लाइट वाली शादी के लिए दो से तीन लाख रुपये खर्च करने होंगे। मंडप संचालकों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल 25 से 30 प्रतिशत तक का खर्च बढ़ा है।
एक्रेलिक शीट लगाकर होगी मिरर एंट्री : पहली बार मेरठ की शादी में भी दूल्हा-दुल्हन की स्टेज पर एक्रेलिक शीट लगाकर मिरर एंट्री होगी। इसके साथ ही एंट्री के समय फाग और अनार का उपयोग भी किया जाएगा। वहीं इस बार जयमाला से पहले डांस आर्टिस्ट गणेश वंदना और मंत्रों पर अपनी प्रस्तुति देंगे और दुल्हा-दुल्हन एक दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे। इसके अलावा म्यूजिकल फेरे भी होंगे। इस बार शादी में विंटेज कार, ढोल आर्टिस्ट ग्रुप, बरात आन व्हील्स, लाइव म्यूजिक बैंड के और एंकर द्वारा बरातियों को कई रोचक और वन मिनट गेम्स भी खिलाए जाएंगे।
राजस्थानी और गुजराती खाने संग लगेंगे मैक्सिकन और लजानिया के स्टाल फूड स्टाल पर जहां दाल बाटी चूरमा, राजस्थानी कढ़ी, गट्टे की सब्जी और पुलाव, वेज बिरयानी की कई वैरायटी खाने का मौका मिलेगा। वहीं गुजराती स्टाल पर ढोकला, उंधियू, खांडवी, थेपला और जलेबी फाफड़ा खाने को मिलेगा। पंजाबी फूड स्टाल पर खजूर वाला गर्म दूध, सरसों का साग, मक्का और बाजरे की रोटी, दाल मखनी, चुरचुर नान और मिस्सी की रोटी के स्वाद के अलावा खाने में जापानी डिश सुशी, मैक्सिकन काउंटर, लजानिया, नाचोज चाट, भल्ला चाट के काउंटर भी खास रहेंगे। मीठे में इस बार चुकंदर का हलवा और काली गाजर का हलवा विशेष है।
शादी के शुभ मुहूर्त
फरवरी- 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 18, 19, 21, 23, 25
मार्च – 1, 2, 6, 7, 12
अप्रैल – 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
मेरठ मंडप एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि 16 जनवरी से एक बार फिर शादियों का लंबा मुहूर्त सीजन शुरू हो रहा है। इस दिन शहर में 400 शादियां होंगी।