Thursday, December 12

13वां ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 26 दिसम्बर से

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 28 नवंबर (प्र)। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर पिछले 12 साल से सफल हो रहे हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूनमिन्ट इस साल 28 दिसम्बर से आईटीआई साकेत के मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। 13वें आल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चेयरमैन विवेक कोहली ने बताया कि पिछले 12 सालों से सफल हो रहे हेमा कोहली मेंमोरियल टूर्नामेन्ट में इस बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाक में होगा।इस टूर्नामेन्ट में विजेता टीम को 21000 व उपविजेता टीम को 15000 हजार रूपये नकद के साथ-साथ विजेता, उपविजेता को ट्राफियों के साथ साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टी देकर सम्मानित किया जायेगा।

टूर्नामेन्ट के उपाध्यक्ष अर्जुन कोहली ने कहा कि 13वें हेमा कोहली मेमोरियल टूननिन्ट में तीन वर्गों में खेला जाएगा जिसमें जूनियर सबजूनियर व सीनियर वर्गों में आयोजन किया जायेगा। टूनमिन्ट के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य आईटीआई साकेत सीपी अग्रवाल ने कहा कि हमा कोहली जो कि टेनिस की राष्ट्रीय खिलाडी के साथ साथ केलाश प्रकाश स्पोर्ट स्टेडियम में टेबल टेनिस की कोचिंग करती थी। टूनमिन्ट के संयुक्त सचिव उदयवीर सिंह व कुलदीप सिंह ने बताया कि हेमा कोहली टेबल टेनिस की अच्छी राष्ट्रीय खिलाडी थी।

टूर्नामेन्ट के सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेन्ट में रूकमणी मुरादाबाद अमृतसर राजपूत वारियर्स अमृतसर ब्लास्टर, ऋषभ क्रिकेट अकादमी मेरठ, नेशनल क्रिकेट अकादमी बुलन्दशहर, गुरुतेग बहादुर क्रिकेट अकादमी मेरठ, आईटीआई क्रिकेट अकादनी मेरठ, स्टेग यौद्धा मेरठ, पंजाब एलीमिनेटर, जेएमएस क्रिकेट अकादमी हापुड़, अमृतसर थोकस सहारनपुर क्रिकेट अकादमी, यगामी क्रिकेट अकादमी मेरठ, देव क्रिकेट अकादमी दिल्ली, आदि टीमें भाग लेंगी।

Share.

About Author

Leave A Reply