मेरठ 25 दिसंबर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मेरठ द्वारा भारतरत्न महामना पं0 मदन मोहन मालवीय जी 156वी जयन्ती का आयोजन श्री अम्वरीश गुप्ता पूर्व सहायक लेखाधिकारी, सहकारी संस्था व पंचायत की अध्यक्षता में सूरजकुण्ड रोड स्थित केशव भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व मालवीय जी के चित्र पर मालयार्पण कर किया गया।
श्रीमती मीरा अग्रवाल ने सरस्वती वन्दना की। जयन्ती के अवसर पर डा0 एस0के0 अग्रवाल , पूर्व प्राचार्य मेरठ कालेज ने अपनें सम्बोधन में कहा मालवीय जी कुशल संगठन कर्ता, राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद् थें।
भारतीय संस्कृति के प्रति पूर्ण आस्था व निष्ठा के कारण मालवीय जी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय व हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय की स्थापना की मालवीय राजनेता ही नहीं कुशल पत्रकार भी थें। वर्ष 1907 में अभ्युदय नामक हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र की शुरूआत की। मालवीय जी ने चोरी चोरी काण्ड में बनायें गये 177 दोषियों को बचानें के लिए केस लड़ा । युवा चिराग गुप्ता ने भी अपनें विचार रखें।
इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में डा0 शिवचरण मधुर, अतिवीर जैन, शशि शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, नितिश राजपूत, चन्द्रशेखर मयूर, राम लखन पटेल, मीनाक्षी शास्त्री, कशिश मुरादागदी, पवन बंसल, मनमोहन भल्ला व अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन शीलवर्द्धन व तनुज शर्मा न किया । कार्यक्रम को सफल बनानें में रामसिंह, रनजीत, अरूण, शेषधर का सहयोग रहा।
भारत रत्न महामना पं0 मदन मोहन मालवीय की मनाई 156वीं जयंती
loading...