मेरठ 10 जून। धूमधाम से सम्पन हुआ 17वां विशाल पंजाबी रिश्ते नाते परिचित सम्मेलन । प्रातः 10 बजें पूर्व महापौर श्री हरिकान्त आहलुवालिया द्वारा सुनील वाधवा की अध्यक्षता में परिचय सम्मेलन का उदघाटन किया गया। इस मौके पर दहेरादून से विधायक श्री हरिवशं कपूर तथा जी0एस0 सेठी आदि मुख्य अतिथि रहें ।मंच पूजन केैन्ट बोर्ड उपाध्यक्ष श्रीमति बीना वाधवा द्वारा विक्की तनेजा, सतीश मल्होत्रा , राजेश दीवान तजेन्द्र खुराना आदि के सहयोग से किया गया। तथा दीप प्रज्ज्वलन सरदार डी0एस0 सेठी, राजीव खन्ना, अनिल महाजन, मनीश नारंग, अमित कक्कड़ , सुरजीत, अमित चांदना, आदि के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन सुरेश छाबड़ा, सुरेश ,राजकुमार , सरदार हरमोहन सिंह, सुरेश सजहार, कुलभूषण महाजन, शम्मी सपरा, प्रकाश चन्द्र बाठला , वीरेन्द्र गुजराल, दीवेश कामरा, सतीश साहनी, विनोद ग्रोवर, अजय राजपाल आदि ने किया।उत्तरखण्ड , उत्तर प्रदेश , पंजाब व हरियाणा साहित अमेरिका आदि में रह रहें लोगों साहित 316 लड़के लड़कियों के फार्म भरें गए परिचय सम्मेलन में आये अतिथियों का स्वागत नरेश , अनिल , सन्दीप , पवन सोन्धी, सतीश आदि ने किया।परिचय समंलेन कि सफलता में रवि महोत्रा , ऋषभ आनन्द, सुनील , जितेन्द्र पावा, सोनू पूरी, राकेश, सचिन, रिसाव अनन्द, मि़ंत्राश, गुलशन, विनोद, आदि का सहयोग रहा।