मेरठ, 3 दिसंबर। आज सेंट मेरीज एकेडमी स्कूल मेरठ कैंट में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा 1995 रजत जयंती बैच का यादें कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम सन 2020 में आयोजित होना निश्चित हुआ था परंतु करोना के चलते आज इस कार्यक्रम को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य रेव० ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के पदाधिकारियों ने उपस्थित 60 से अधिक 1995 रजत जयंती बैच के छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित सभी अपने समय के शिक्षक एस आर सिंह, नूतन शर्मा, रचना त्रिवेदी, वी के सिंह, बीना सक्सेना, शोभा उप्पल, कमलेश भारद्वाज, जे संमुएल, सुमन अग्रवाल, सरोज निझावन, कवात्रा, रीटा सिंह, शशि सूद सहित 25 से अधिक शिक्षकों को रजत जयंती बैच के छात्रों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। रजत जयंती बैच के छात्रों ने गुरु दक्षिणा के रूप में स्कूल को ₹200000/-(दो लाख रुपये) का चेक दीया। इस मौके पर रजत जयंती बैच के सभी छात्रों ने शिक्षकों के साथ स्कूल के प्रांगण में अपनी पुरानी यादें ताजा की। सभी ने एक दूसरे को गले लगाया और सभी अपने पुराने समय की यादों में खो गए। सम्मान समारोह के उपरांत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन लाइव बैंड द्वारा किया गया। सभी ने गाने गाकर और नाच कर आनंद लिया।
कार्यक्रम में रजत जयंती बैच के नितिन गर्ग, अंशुम आनंद, विशाल महेश्वरी, विनय प्रधान, गुंजन गर्ग तनु गुप्ता ने मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव अपूर्व गुप्ता ,सचिव अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा , अंकित सिंघल, अभिषेक जैन, ललित नौटियाल, अजय अन्थोनी उपस्थित रहे। इस मौके पर 86 बैच के कर्नल आदित्य वर्मा को रेव० ब्रदर एडवर्ड द्वारा सम्मानित किया गया।