Friday, October 11

बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीरेल होने से 4 लोगों की मौत, 100 घायल; 22 ट्रेनों का समय बदला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बक्सर 12 अक्टूबर। बिहार के बक्सर में रेल हादसे के कारण अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीरेल होने के कारण ट्रेन की 21 बोगियां पलट गईं। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हादसे के बाद तेजी से राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी। 20 से अधिक लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है।

हादसे के बाद असम के सीएम एचबी सरमा ने ट्वीट किया कि उन्हें हादसे के बारे में जानकारी मिली। आनंद विहार से कामाख्या जा रही ट्रेन हादसाग्रस्त हुई है। हम हालात पर नजर रख रहे हैं। अफसरों और एजेंसियों के संपर्क में हैं। बाकी घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज जारी है। 2 एसी कोच भी डीरेल हुए हैं। रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर लोगों को संभालने में जुटे हैं। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं लग सका है।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि वे हादसे पर नजर रखे हुए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डीएम और डॉक्टरों से उनकी बात हुई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को लगाने के अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना और घायलों का इलाज करना है। बक्सर के एसपी मनीष कुमार भी मौके पर डटे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में रेफर किया गया है। जो लोग मारे गए हैं, उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। सभी डिब्बों में सर्च अभियान चल रहा है। रेलवे ने भी हादसे के बाबत सूचना जारी की है। बताया गया है कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस ट्रेन के कुछ डिब्बे रात 9.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास डीरेल हो गए। जिसके कारण हादसा हुआ है। हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। बनारस से पटना आने वाली 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 12948 पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का रूट चेंज है।
वहीं, 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी दूसरे रास्ते से जाएगी। हाजीपुर से छपरा, बनारस से प्रयागराज के रास्ते इनको निकाला जाएगा। वहीं, रेलवे की ओर से 22 से अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
पीएनबीई-9771449971
डीएनआर-8905697493
एआरए-8306182542
सीओएमएल सीएनएल-7759070004
कमर्शियल कंट्रोल-7759070004
आरा हेल्पलाइन-8306182542
पटना हेल्पलाइन-9771449971
दानापुर हेल्पलाइन-8905697493

Share.

About Author

Leave A Reply