मेरठ 27 अक्टूबर। भाजपा मेरठ महानगर महामंत्री कमल दत्त शर्मा ने आज मेरठ मंडलायुक्त डा. प्रभात कुमार से मिलकर उन्हे एक 6 पृष्ठ का एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि पिछले दस से 12 सालों में महानगर में एक विशेष समुदाय द्वारा लगभग एक करोड़ वर्ग मीटर भूमि में अवैध निर्माण कर लगभग 50 हजार नए भवनों का निर्माण कर लिया गया। जिसे गूगल अर्थ साइट के माध्यम से देखा जा सकता है। कमल दत्त ने आरोप लगाया कि इससे प्राधिकरण को लगभग एक हजार करोड़ के वाहय विकास शुल्क मानचित्र शुल्क व समन शुल्क आदि प्राप्त हो सकते थे।
उन्होंने पत्र में ग्राम लिसाड़ी व फतेहउल्लापुर की लगभग 20 लाख वर्ग भूमि में किये जा रहे अवैध निर्माणों से संबंध पत्रावली भी सलंग्न की ओर मांग की कि इन अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाकर नियम अनुसार इनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें। और इसके लिये जिम्मेदार मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाए।
कमल दत्त शर्मा ने वर्ष 2005 से 2017 कि इससे संबंध पत्रावली भी अपने पत्र के साथ संलग्न की और एक पत्रावली सीएम यूपी योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री को भी भेजी। जिनमे आरोप लगाया कि इन दो के अतिरिक्त दस अन्य ओर स्थानों पर संगठित रूप से अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिससे नियम अनुसार अरबों रूपये की राजस्व सरकार को प्राप्त होनी चाहिये। ज्ञापन देने के बाद मेरठ मंडलायुक्त को पूर्ण विवरण समझाते भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा साथ में तुषार गुप्ता आदि नजर आ रहे हैं।