Friday, October 11

यूपी के 5 जिलों में 65 इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 05 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल करते नजर आ रही है। साशन ने पिछले तीन साल से एक जगह जमे हुए पुलिसकर्मियों के तबादले कर उन्हें इधर उधर किया है। योगी सरकार ने कानपुर, फतेहगढ़, इटावा, औरैया और कन्नौज जिलों से 65 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है।

बताते चले कि योगी सरकार ने पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल किया है। आईजी कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार ने इंस्पेक्टर रैंक के 65 पुलिस अधिकारियों को दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया और लिस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, फतेहगढ़ में12, कानपुर देहात में 12, इटावा में 22, औरैया में 8 और कन्नौज में 11 अधिकारियों का तबादला किया गया है।

यूपी के 5 जिलों में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिनमें इटावा से राजीव कुमार, दीपक कुमार, बृजेंद्र सिंह व भूपेंद्र कुमार राठी को औरैया, श्रवण कुमार, ओमप्रकाश पांडेय, राजीव कुमार, राजेश कुमार, राजेश सिंह, रमेश सिंह, गोविंद हरी, लक्ष्मी नारायण व सुदेश कुमार को फतेहगढ़, मोहम्मद कामिल, दिनेश कुमार, अनिल मणी, विष्णुकांत तिवारी, हेमलता, शैलेंद्र कुमार सिंह, विश्वनाथ मिश्र को कन्नौज, वीरेंद्र बहादुर यादव, मुकेश कुमार सोलंकी को कानपुर देहात भेजा गया है। वहीं, फतेहगढ़ से जयप्रकाश पाल, संत प्रकाश व कमलेश कुमार को औरैया, दिनेश कुमार, सचिन सिंह, जयंती प्रसाद गंगवार व दिग्विजय सिंह को कन्नौज, दिवाकर सरोज, रमेश कुमार यादव व ओमवीर सिंह को इटावा, दिलीप कुमार बिंद व अशोक कुमार का कानपुर देहात भेजा गया है।

वहीं प्रदेश के कानपुर देहात से समर बहादुर यादव, उमाशंकर, कपिल दुबे, अनुज अवस्थी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह व हेमंत कुमार, गंगा सिंह, प्रमोद कुमार शुक्ला व भूपेंद्र सिंह, रीना गौतम व चंद्रप्रकाश तिवारी का भी तबादला किया गया है। उधर औरैया से रामसहाय सिंह, विजय पांडेय, भोला प्रसाद, नवीन सिंह, जितेंद्र कुमार, राजपाल सिंह, श्यामव्रत सिंह, रजनीश बाबू को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कन्नौज में अजय पाठक व प्रयाग नारायण बाजपेयी, अनिल कुमार अवस्थी, निर्मला कुमारी, राजा दुबे, विक्रम सिंह, संतोष कुमार कुशवाहा व जितेंद्र प्रसाद शर्मा, जितेंद्र पाल सिंह, पूनम अवस्थी व मोहम्मद अहमद इधर उधर किया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply