मेरठ 23 जनवरी। शिव सेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की 92वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना मेरठ इकाई ने हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर छिप्पी टैंक स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उनसे जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला। इस बीच हिंदू स्वाभिमान रैली भी निकाली गई जो लायक बुक डिपो, बेगमपुल, लालकुर्ती, मेरठ कालेज, कमिश्नरी चैराहा, अंबेडकर चैराहा, बच्चा पार्क होते हुए वापस पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर सुभाष चंद जी को भी याद किया गया। कार्यक्रम में धर्मेंद्र तोमर, जितेंद्र सोम, राहुल, ललित, राहुल, सुमित, नरेश त्यागी, शुभम सागर, आकाश, सतबीर, मोहित त्यागी, अजीत सैनी, अशोक कुमार, देव अग्रवाल, सोमपाल सिंह, अमरनाथ्, प्रेम शंकर, किशोर , विशू धर्मपाल सिंह तोमर, राकेश कुमार, मनोज गोस्वामी, शिव प्रताप, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहें।