मेरठ 05 जुलाई (प्र)। मान लीजिए आप नमो भारत से उसके किसी स्टेशन पर उतरे। वहां से किसी काम से कुछ दूर कई स्थानों पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टेशन पर ही रेंटल सेवा मिलेगी। इसके तहत किराये पर कार, बाइक और साइकिल ले सकेंगे। काम निपटाकर फिर आप नमो भारत से वापस लौट सकते हैं। यह विकल्प उन लोगों को पसंद आएगा, जो बुकिंग और फीडर सेवा के बजाय स्वयं के वाहन का अनुभव देने वाली सेवा चाहते हैं।
आरआरटीएस के सभी स्टेशनों से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कई तरह की परिवहन सेवा की सुविधा मिलेगी। इसमें फीडर सेवा, रेंटल सेवा और आनलाइन टैक्सी बुकिंग सेवा शामिल हैं। फीडर सेवा में बस, कैब और आटो रिक्शा रहेंगे। इसमें आप स्टेशन से बुक कराकर या फिर सामान्य यात्रियों की तरह शेयरिंग में निर्धारित रूट या पसंद के स्थान तक जा सकेंगे। इसमें परिवहन निगम की सिटी बस सेवा भी शामिल होगी। रेंटल सेवा में दोपहिया वाहन, साइकिल, कार ले जा सकेंगे। इसमें घंटे और किमी के अनुसार किराया तय होगा। इसे स्वयं या अपने ड्राइवर या किराये के ड्राइवर के साथ ले जा सकेंगे।
वहीं ओला, उबर की तरह निजी क्षेत्र की रैपिडो टैक्सी आनलाइन बुकिंग सेवा भी है। यह कंपनी भी कार, आटो व बाइक की बुकिंग करने पर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाती है। इस कंपनी के साथ भी करार किया गया है। यह कंपनी नमो भारत के यात्रियों के लिए 10 प्रतिशत की छूट देगी। यदि आप भी इन स्टेशनों से अपनी परिवहन सेवा को जोड़कर यात्रियों को उसके गंतव्य तक पहुंचाने की इच्छा रखते हैं और अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए रुचि की अभिव्यक्ति मांगी है। यह अभिव्यक्ति दिल्ली से लेकर मेरठ तक के सभी 25 स्टेशनों के लिए मांगी गई है।
बैट्री स्वैपिंग स्टेशन कर सकते हैं स्थापित
कारिडोर के सभी स्टेशनों पर फीडर ई- रिक्शा सर्विस के लिए कम से कम एक बैट्री स्वैपिंग स्टेशन भी स्थापित होगा। इस कार्य के लिए भी आप एनसीआरटीसी से करार कर सकते हैं। बैट्री स्वैपिंग सुविधा मिलने से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि लगातार सेवा जारी रखने के लिए वाहनों को बैट्री की आवश्यकता रहती है। यदि स्टेशन पर ही बैटरी बदली जा सकेगी तो वाहन स्वामियों को अधिक लाभ होगा।
इनके लिए कर सकते हैं आवेदन
• इलेक्ट्रिक / सीएनजी चालित शटल बस सर्विस
• प्रीपेड इलेक्ट्रिक / सीएनजी चालित टैक्सी सर्विस
• एप आधारित इलेक्ट्रिक / सीएनजी चालित कैब सर्विस • प्रीपेड मीटर वाले इलेक्ट्रिक / सीएनजी चालित आटो रिक्शा सर्विस
• इलेक्ट्रिक / सीएनजी चालित शेयरिंग सर्विस, शेयरिंग ई- रिक्शा सर्विस
• टू व्हीलर बाइक टैक्सी सर्विस
• टू व्हीलर रेंटल सर्विस, स्टेशनों से रेंटल साइकिल सर्विस, इलेक्ट्रिक / सीएनजी रेंटल कार सर्विस