मेरठ, 06 जुलाई (प्र)। कांवड़ यात्रा 2024 की तैयारियों को फाइनल करने के लिए आज बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। अंतरराज्यीय बैठक को यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार और कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे। बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को फाइनल किया गया।
आज दोपहर बारिश के बीच दोनों अधिकारियों के हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरे। बैठक के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी दोनों वरिष्ठ अधिकारी मेरठ पहुंचे और कमिश्नरी सभागार में बैठक की। बैठक में यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के सीनियर पुलिस, प्रशासनिक अफसरों ने भाग लिया।
देर रात तक बनती रही सड़क
बैठक की तैयारियों के लिए देर रात तक शहर में काम चलता रहा। अधिकारी कांवड़ पटरी मार्ग से लेकर औघड़नाथ मंदिर के पास व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे रहे। देर रात औघड़नाथ मंदिर के पास सड़क पर गड्डे भरने का काम चलता रहा।
22 जुलाई से बंद होगा हाईवे
कांवड़ यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दिल्ली-एक्सप्रेस-वे दिल्ली-देहरादून हाईवे व चौ. चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 21 जुलाई रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएगा। गाजियाबाद से ऐसे वाहन इन मार्ग पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यह व्यवस्था 5 अगस्त रात तक जारी रहेगी। इन मार्ग पर 25 जुलाई से वनवे व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी। 27 जुलाई से हल्के वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया जाएगा।
वॉट्सऐप ग्रुप से जानकारी अपडेट
एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया-कांवड़ मार्ग के सभी 12 जिलों का एक व्हाट्स ग्रुप बनाया जाएगा। इसमें हरिद्वार से हर घंटे निकलने वाले शिवभक्तों की जानकारी साझा की जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे व अन्य जरूरी व्यवस्था की जाएगी।
कांवड़ यात्रा के दौरान यह रहेगी व्यवस्था
22 जुलाई रात से 5 अगस्त तक दिल्ली एक्सप्रेसवे, एनएच-58 से मुजफ्फरनगर, गंगा बैराज की ओर से जाने वाले भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
27 जुलाई से एनएच-58, दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहन भी बंद होंगे। जो हरिद्वार-मुजफ्फरनगर से आने वाले होंगे। 29 जुलाई की रात से 4 अगस्त तक दिल्ली एक्सप्रेसवे, एनएच-58, कांवड पटरी मार्ग, दिल्ली रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।