मेरठ 02 अगस्त (प्र)। शिवरात्रि पर एटीएस कमांडो ने औघड़नाथ मंदिर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है वहीं दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल मंदिर के आसपास तैनात किए गए हैं। 24 कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को 3:27 बजे से चतुर्दशी शुरू होगी, तभी से कांवड़िये जलाभिषेक करेंगे। देर रात तक 20 हजार से अधिक कांवड़िये मंदिर के आसपास पहुंच गए। दिन में हाजिरी का जल चढ़ाया। अन्य शिवालयों में भी हाजिरी का जल चढ़ाया गया। शहर के लोग पूरे परिवार मन्दिर के साथ कांवड़ लाए। इनमें पांच साल से 22 लेकर 12 साल तक के बच्चे भी शामिल रहे। जलाभिषेक के लिए नैंसी चौराहे तक बैरिकेडिंग की गई। आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि शिवरात्रि पर 72 वर्ष के बाद केवल 12 घंटे के लिए भद्रावास योग बन रहा है, जो चतुर्दशी को बहुत ही पुण्यकारी बना रहा है।
सादे कपड़े में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एटीएस कमांडो की एक यूनिट, तीन कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ की तैनात की गई हैं। दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। सेना की क्यूआरटी टीम भी निगरानी करेगी। सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। सदर थाने में रिजर्व पुलिस फोर्स भी रखा गया। दो फायर टैंकर मंदिर के भीतर और बाहर रहेंगे। जलाभिषेक करने वालों और बाहर आने वालों के लिए अलग-अलग ड्यूटी ऑफिसर तैनात किए गए हैं। मंदिर से 500 मीटर पहले कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा। यहां पर मंदिर के तरफ हर दिशा से आने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग रहेगी। रास्ते में 24 जगहों पर पिकेट लगाई गई है। जिले में महादेव शिव मंदिर दबधुवा, महादेव मंदिर लोइया दौराला, महादेव मंदिर गगोल परतापुर, महादेव मंदिर भोला झाल और नंगली गांव स्थित शिव मंदिर में भी पुलिस ड्यूटी लगाई गई है।
जलाभिषेक मुहूर्त
■ कांवड़ियों के लिए जलाभिषेक: दोपहर 3 बजकर 27 मिनट से आरंभ
■ गृहस्थियों के लिए सुबह 6 बजकर 51 मिनट से सुबह 9 बजकर 9 मिनट तक।
■ लाभ की चौघड़िया : सुबह 7 बजकर 24 मिनट से सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक।
■ व्यापारी वर्ग के लिए मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से 4 बजकर 04 मिनट तक।
■ शुभ की चौघड़िया : दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से 02 बजकर 08 मिनट तक।
■ सभी के लिए मुहूर्त प्रदोष काल शाम 7 बजकर 32 मिनट से 9 बजकर 32 मिनट तक।