मेरठ, 20 सितंबर (प्र)। एनएएस कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा गत दिवस कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत रोजगारपारक कला कौशल प्रदर्शनी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि एनएएस कालेज के सचिव अमित शर्मा ने इस दौरान प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों से इसे रोजगार के लिये प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कालेज प्राचार्य प्रो. मनोज अग्रवाल के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर शुभारंभ किया।
विद्यार्थियों द्वारा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट थीम पर आधारित बची हुई व्यर्थ की सामग्री से तैयार उपयोगी वस्तुओं फूलदान पेन होल्डर, स्पून स्टैंड, बुक होल्डर, वॉल हैंगिंग, बंदनवार, हैंडबैग बनाई गई पेंटिंग्स आदि प्रदर्शित की। संयोजिका प्रो. अलका तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी को प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिये बधाई दी। प्रो. मनोज अग्रवाल ने कला के हुनर को अपने जीवीकोपार्जन का साधन पर बल दिया। प्रदर्शनी के द्वितीय चरण में विशिष्ट अतिथि डा. पूर्णिमा वशिष्ट, असिस्टेंट प्रो. सीसीएस यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को रोजगार परक कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया।
डा. शालिनी धामा, असिस्टेंट प्रो. विवि ललित कला विभाग ने उपस्थित समूह को ईको फ्रेंडली पर्यावरण के अनुकूल कलाकृतियां जिसके अंतर्गत पेपर मेसी का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए पेपर मेसी कला शैली से अनाज इकट्ठा करने की बर्तन गमला, वॉल हैंगिंग, मल्टीपरपज बॉक्स, डेकोरेटिव प्लेट्स, बॉल्स आदि बनाना सिखाया गया। कला प्रदर्शनी और उसमें दिए गए प्रशिक्षण से 110 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
प्रदर्शनी में कलाकार दीपांजलि कला प्रवक्ता चित्रकला विभाग को उनके कला योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रवक्ता चित्रकला विभाग दीपांजलि और चीफ प्रॉक्टर प्रो. ललिता यादव, प्रो. संजय कुमार, प्रो. देवेश टंडन, डा. कविश्री जायसवाल, डा. नुसरत जहां, डा. शिवा शर्मा आदि मौजूद रहे।