मेरठ 12 अगस्त (प्र)। नमो भारत के मेरठ साउथ स्टेशन पर रविवार को लिफ्ट में फंसे 22 यात्री व उनमें से आठ यात्रियों के बेहोश होने की घटना के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि उस लिफ्ट को कुछ समय के लिए बंद किया गया है, जिसमें यह घटना हुई थी। जांच टीम गठित की है। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रबंध निदेशक ने सोमवार को विभिन्न टीमों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। लिफ्ट के विभिन्न हिस्सों को खोला गया। जांच पूरी होने तक संबंधित लिफ्ट को बंद रखा जाएगा। तब तक यात्री दूसरी लिफ्ट, एस्केलेटर व सीढ़ियों का प्रयोग करेंगे।
दूसरी ओर, मेरठ साउथ स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों की लापरवाही का आलम दूसरे दिन भी ऐसा था कि लिफ्ट से नीचे आने वाले यात्रियों की संख्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस स्टेशन पर रविवार शाम सात बजे ग्राउंड से प्रथम तल पर जा रही लिफ्ट अचानक बीच में बंद हो गई थी। क्षमता से अधिक 22 यात्री मौजूद थे। लिफ्ट बंद होने के बाद यात्री अंदर से चिल्लाते रहे करीब सवा घंटे बाद इंजीनियरों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला था। लिफ्ट में यात्रियों के फंसे होने की सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी सीओ सौम्या अस्थाना परतापुर पुलिस के साथ एंबुलेंस को लेकर पहुंच गई थीं। लिफ्ट से बाहर निकलते ही बच्चों व महिलाओं सहित आठ यात्री बेहोश हो गए थे। पुलिस ने सभी यात्रियों को तत्काल ओआरएस का घोल पिलाया तो सात यात्री सामान्य हो गए थे। संजीव कुशवाह यात्री की तबीयत बिगड़ने पर उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि यहां पर ओटीआइएस कंपनी की लिफ्ट है। संबंधित कंपनी को पत्र भेजा गया है। वहीं जांच शुरू हो गई है। जांच पूरी होने तक लिफ्ट बंद कर दी गई है।
दूसरे दिन सामान्य दिखे यात्री, दूसरी लिफ्ट में जुटी रही भीड़
रविवार की घटना के बाद जहां संबंधित लिफ्ट को बंद कर दिया गया वहीं दूसरी लिफ्ट के पास भीड़ जमा रही। यात्रियों में रविवार की घटना का खौफ नहीं दिखाई पड़ा। बड़ी संख्या में यात्रियों ने सीढ़ी व एस्केलेटर का सहारा लिया। स्टेशन पर सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल दिखाई दी।
उद्घाटन की तैयारियों का भी लिया जायजा
एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत के संचालन के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया। मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल आदि स्टेशनों पर एमडी ने ट्रैक, प्लेटफार्म और व्यवस्थाओं को देखा। अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त के बाद इस महीने कभी भी उद्घाटन हो सकता है। तारीख की घोषणा नहीं हुई है।
मानक सीमा के अंदर है रैपिड का शोर
दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर के चालू हिस्से पर ध्वनि अवरोधक लगाने की जरूरत नहीं है। ध्वनि का स्तर अनुमेय स्तर के भीतर है। यह जानकारी सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने सांसद एस निरंजन रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।