मेरठ 07 अगस्त (प्र)। एनएच-58 से लेकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे तक स्कार्पियो सवार दो युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की करीब ढाई किमी. की दूरी में कई बार युवती की गाड़ी को टक्कर मारी गालियां दीं और गलत इशारे किए।
काशी टोल प्लाजा से पहले स्कार्पियो आगे लगाकर युवती की कार रुकवा दी और अभद्रता की मदद के लिए पहुंचे युवती के भाई के दोस्त के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नोएडा निवासी युवती सोमवार रात करीब एक बजे को अपनी नानी को मुजफ्फरनगर छोड़कर कार से घर लौट रही थी। रास्ते में परतापुर थाना क्षेत्र में वह हाईवे स्थित यूपी-15 ढाबे पर चाय पीने के लिए रुकी थी। ढाबे से वह घर के लिए चली तो रास्ते में काली स्कार्पियो यूपी 14 एफसी 3581 में सवार दो युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। दोनों युवक नशे में थे। उन्होंने हाईवे पर कई बार युवती से बदतमीजी और छेड़छाड़ की रास्ते में बार-बार उसकी कार रोकने की कोशिश की। इसी बीच युवती ने फोन कर अपने भाई और महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल कर जानकारी दी। काशी टोल से पहले युवकों ने गाड़ी रुकवा ली। उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी।
युवती के भाई ने फोन करके मेरठ निवासी अपने दोस्त को बहन की मदद करने के लिए भेजा। दोस्त ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों का विरोध जताया। नशे में धुत आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को तलाश किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए युवती की तहरीर पर देर रात ही परतापुर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद रात में ही आरोपियों की तलाश में उनके घर पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस ने अभी रिपोर्ट में आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं। कार मोदीनगर के आदर्श नगर निवासी शुभम त्यागी के नाम पर है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा हाईवे पर रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को रात में और अधिक सतर्क रहने के लिए कहा गया है।