Sunday, September 15

शॉप्रिक्स मॉल की पार्किंग में कार के अन्दर अश्लीलता करते युवक-युवती को पकड़ा, गार्ड को देख टक्कर मार गेट तोड़कर भागा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 अगस्त (प्र)। मॉल की अंडरग्राउंड पार्किंग में कार के अंदर युवक और युवती अश्लीलता कर रहे थे। गार्ड के टॉर्च मारने पर युवक ने कार दौड़ा दी। सुरक्षा अधिकारी के निर्देश पर मॉल की पूर्वी दिशा में स्थित गेट को बंद कर रहे गार्ड को सीधी टक्कर मारते हुए युवक कार लेकर फरार हो गया। गेट समेत गार्ड दूर जाकर ग‍िर पड़ा। लहूलुहान गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार हरिद्वार के रुड़की निवासी सिंकदर पुत्र यामिन के नाम पर रज‍िस्‍टर्ड है, जो मोबाइल नंबर पंजीकरण में दर्ज है वह बंद है। पुलिस फुटेज के आधार पर कार का पता लगा रही है।

गत शाम करीब पांच बजे मॉल की पार्किंग में लाल रंग की ब्रेजा कार में सवार युवक और युवती अश्लीलता कर रहे थे। बाहर से कार में हरकत देख वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड भरत सिंह ने कार के शीशे पर टार्च मारी और सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा अधिकारी संदीप मलिक को जानकारी दी।

संदीप ने वॉकी-टॉकी पर पार्किंग से बाहर निकलने वाले गेट को बंद करने का निर्देश दिया। इसी बीच युवक कार को तेजी से भगाकर पूर्वी गेट पर पहुंचा। गेड पर तैनात सुरक्षा गार्ड नरेंद्र गेट को बंद कर रहा था। युवक ने कार से नरेंद्र को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। नरेंद्र और गेट दूर जाकर गिरे। युवक कार को दौड़ाकर बिजली बंबा बाईपास से होते हुए फरार हो गया। गनीमत रही कि दूर जाकर पड़ा नरेंद्र कार के नीचे नहीं आया। टक्कर लगने से नरेंद्र लहूलुहान हो गया।

सुरक्षाकर्मियों ने नरेंद्र को प्रेम अस्पताल में भर्ती कराया। संदीप ने ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शॉप्रिक्स मॉल चौकी इंचार्ज भरत सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर कार का नंबर निकाल कर जानकारी जुटाई जा रही है। सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि कार की तलाश की जा रही है। युवक की पहचान होने पर मुकदमे में जानलेवा हमले की धारा भी बढ़ाई जाएगी।
चौकी इंजार्च के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में युवक लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस युवती के बारे में जानकारी जुटा रही है। बिजली बंबा बाईपास और इससे जुड़ने वाले रास्तों के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply