मेरठ 24 सिंतबर। कमिश्नरी पार्क में आज आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति की हल्ला बोल महारैली का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिमांचल के जिलों सहारनपुर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर के समिति से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया। इसके पूर्व कानपुर आगरा, लखनऊ, फैजाबाद, झांसी, बांदा तथा बनारस में ऐसी रैली आयोजित हो चुकी है। इस संदर्भ में 15 सूत्रीय मांगो को लागु कराने के लिए राष्ट्र व्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।
आज की महारैली मे लगभग 9 बिंदुओं पर चर्चा हुई जारी विज्ञप्ति के अनुसार महारैली की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरसी गहरा ने की मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनीयर आरपी सिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमति उषा सिंह, डाॅक्टर डीआर सिंह, ईश्वर सिंह पालीवाल, डाॅ. गोविंद बाबू, धर्म सिंह पूर्व विधायक आदि ने अपने विचार रखे महारैली का संचालन अरूण कुमार मुजफ्फनगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से काशीराम, साधु राम, दीवान, सिंह, श्याम सिंह, जागृति, देशराज भास्कर, रणधीर सिंह, शीतल मास्टर, शक्ति सिंह, अवधेश कुमार, विंक्रात वर्मा, शत्रुघन, अतर सिंह, फौजी, जी0 सिंह, अजय कुमार, ज्वाला प्रसाद, सहेंसर पाल, उगेदपाल सिंह, मनु अमित सरधना, सी0डी0 सूद एडवोकट, संगमिता एडवोकेट, सुभाष जैजान, एडवोकेट, चद्रपाल, मनु सिंह, संजीव सूद, एडवोकेट, संगमिता एडवोकेट, संजीव सूद, सुभाष जैजान, विजय कुमार, ज्ञानदास महाराज, धर्म सिंह, अतर सिंह, एचएम रिव, भूपेन्द्र कुमार, मनी राम विराना, महेन्द्र सिंह, टीका राम, डाॅ0 वीपी सिंह, सुभाष सिंह, जेपी0 सिंह, राजेश कोरी, ओमप्रकाश प्रधान, ऋषिपाल आदि ने भी अपने विचार रखे।
कमिश्नरी पार्क में आरक्षण बचाओं महारैली सम्पन्न
loading...