मेरठ 8 मार्च। व्हाटसऐप पर न्यूज ग्रुप में राजेंद्र वर्मा द्वारा नबी-ए-करीम की शान में एक कथित आपत्तिजक मैसेज अपलोड करने के मामले को लेकर आज आदर्श सेवा समिति के अध्यक्ष अनस चैधरी के नेतृत्व में कमिश्नरी चैराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। और देहली गेट थाने राजेंद्र वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजेंद्र वर्मा ने इस तरह की हरकत करके मुस्लिम समाज को ठेस पहुंचायी है। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
loading...