मेरठ 2 दिसंबर। काली पलटन मार्ग स्थित अन्न पूर्णा मंदिर में आज धूमधाम के साथ अन्नपूर्णा जयंती समारोह शुरू हुआ। पहले दिन आज कुमारी प्रीति पुत्री ओमपाल सरस्वती विहार रोहटा रोड का शुभ विवाह चिं. सन्नी पुत्र श्री राकेश कुमार नवी करीम हनुमान मंदिर तथा कुमारी राखी पुत्री रमेश चंद संजय विहार गढ़ रोड मेरठ का शुभ विवाह चिं. सोनू चैहान पुत्र श्री मुकेश चैहान जयभीम नगर के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम के साथ अन्नपूर्णा ट्रस्ट व अन्नपूर्णा चैरिटेबल हाॅस्पिटल व अन्नपूर्णा मंदिर अनक्षेत्र के ट्रस्ट के महामंत्री ब्रजभूषण गुप्ता के सफल प्रयासों से रेडक्रास सोसायटी के जिला शाखा के चेयरमैन अजय मित्तल, मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर डाॅट काॅम के चेयरमैन व सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटी अंकित विश्नोई, समाज में सदभाव तथा भाईचारे के समर्थक कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता एल्फा, आॅल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के संपादक रवि कुमार विश्नोई, अजय मित्तल, देवेंद्र गोयल व्यापारी नेता, मनमोहन अग्रवाल, सुरेश चंद, अनिल सिंघल, सुरेश चंद मिश्रा, राजेंद्र, अशोक गर्ग, सुनील गुप्ता, हरशरण गोयल, रामानुज दयाल शर्मा, सुधीर गुप्ता, राघव दयाल सिंघल, अंकित, नितिन गुप्ता, राजेश दीवान, शिवम राघुव गुप्ता, राज कुमार अग्रवाल, मोहन अग्रवाल आदि की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ। पंडित अंबिका प्रसाद, पंडित अरूण मिश्रा, पंडित कृपा राम शर्मा आदि ने धार्मिक रितिरिवाज के अनुसार मंत्रोच्चारण के बीच विवाह संपन्न कराया और वर वधू को आर्शीवाद दिया।आयोजन की सफलता में सोनी खान, रमाकांत यादव, उदय यादव आदि का विशेष योगदान रहा। विवाह में अन्नपूर्णा ट्रस्ट की ओर से वर वधु को डबल बैड, लहंगा चुन्नी, सिलाई मशीन, आदि के साथ साथ दान दक्षिणा देकर विदा किया गया। आए अतिथियों ने भी वर वधु को नेक के लिफाफे भेंट किये।
अन्नपूर्णा जयंती के उपलक्ष्य में दो कन्याओं का आदर्श विवाह संपन्न
loading...