जोश, उत्साह एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस- एडीएम सिटी

0
758

मेरठ. अपर जिलाधिकारी नगर मुकेश चन्द्र ने कहा कि 26 जनवरी 2018 को 69वां गणतंत्र दिवस परंपरागत जोश, उत्साह एवं गरिमापूर्ण ढंग से राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत होकर मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 06.30 बजे गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण प्रातः 8.30 बजे किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि प्रातः 06.30 बजे गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी, प्रातः 7.00 बजे स्पोटर्स स्टेडियम से पुरुषों व महिलाओं की सद्भावना साइकिल रैली होगी तथा 7.45 बजे शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण होगा। 8.30 बजे सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण फहराया जायेगा व 9.00 बजे जिला सहकारी बैंक पश्चिमी कचहरी रोड पर व चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्र्यापण होगा।
उन्होंने बताया कि 9.00 बजे ही महाराणा प्रताप, श्री राममनोहर लोहिया, महारानी अवन्तिबाई लोधी बच्चा पार्क पर तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पूर्वी कचहरी रोड पर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति एवं नौचंदी स्थित तिरंगा गेट पर माल्र्यापण किया जायेगा। 9.30 बजे पुलिस लाईन में ध्वजारोहण एवं परेड होगी। 10.00 बजे जनपद मेरठ के समस्त विद्यालयों में ध्वजारोहण एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण होगा तथा 10.00 बजे पं0 प्यारेलाल शर्मा स्मारक मेरठ पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। 11.30 बजे राजकीय इंटर कालेज मेरठ से भैंसाली ग्राउंड तक रूट मार्च एवं विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी। 11.00 बजे जिला कारागार में विभिन्न कार्यक्रम होंगे एवं विभिन्न जगहों पर भोजन तथा फलों का वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 11.30 बजे राजकीय संरक्षण गृह बाउंड्री रोड व राजकीय उत्तर रक्षा गृह में फल फितरण। 12.00 बजे श्री वैश्य अनाथालय शिवाजी रोड पर, अपराह्न 1.00 बजे बाल सदन सूरज कुण्ड रोड पर फल व भोजन वितरण होगा। 1.00 बजे बच्चा जेल में भोजन का वितरण तथा 1.30 बजे कुष्ठ आश्रम मोहकमपुर व परतापुर में फल, दवाई व भोजन का वितरण, 1.30 बजे राजकीय नेत्रहीन विद्यालय परतापुर मेरठ में भोजन व फलों का वितरण, 3.30 बजे शहीद स्मारक पर सांस्कृति कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण, 6.30 बजे शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य अधिशासी अधिकारी शिविर पालिका मेरठ कैन्ट एवं नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ तथा जिला पंचायत मेरठ को निर्देश दिये गये है कि वह अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत समुचित सफाई व्यवस्था एवं स्वतंत्रता सेनानियों एवं महानुभावों की मूर्तियों की समुचित सफाई आदि की व्यवस्था समय से पूर्व करा लें तथा लाईटिंग आदि की व्यवस्था हेतु सम्बंधित को दायित्व सौंपते हुए समय से सुनिश्चित की जाये। उन्होंने 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को की जाने वाली तैयारियों का दायित्व सौंपते हुए उसे कुशलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कहा। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व को गत वर्षों से और अधिक बेहतर मनाने के लिये सभी का आह्वान किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर मान सिंह चैहान, उपजिलाधिकारी सदर निशा अनंत, उपजिलाधिकारी सरधना राकेश कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त एच.एस. कर्नी, अपर नगर मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अतुल मिश्रा, जेल अधीक्षक, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी संिहत गणमान्य नागरिक धर्मदिवाकर शर्मा, शहर काजी जैनुरुद्दीन, ठा0 प्रतीश सिंह, कामरेड शरीफ अहमद, कमेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य खालसा इण्टर काॅलेज, हरकिशन वर्मा, जब्बार एडवोकेट, सरबजीत कपूर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here