मेरठ 26 अप्रैल। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व आनन्द कुमार ने खनन एवं प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद के 05 भटटों पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के दौरान 05 भटटे बिना मानकों के सचालित मिले जिस पर अपर जिलाधिकारी वित्त ने तत्काल बंद कराते हुए तथा प्रदूषण एवं खनन अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी वित्त/रा आनन्द कुमार ने बताया कि मा0 न्यायालय के आदेंशों के क्रम में जनपद के अवैध भटटों पर छापेमारी की कार्रवाई लगातार संचालित है। उन्होनंे बताया कि इसी क्रम में 05 भटटों पर छापामार कार्रवाई की गयी जिसमें वह बिना ईसी प्रमाण पत्र के संचालित मिले, जिस पर उन्हें तत्काल बंद कराया गया। उन्होंने प्रदूषण एवं खनन विभाग के अधिकारियों को अपने विभागीय नियमानुसार उक्त अवैध भटटों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि यदि इन भटटों का संचालन दुबारा पाया जाए तो सम्बंधित भटटा संचालक के विरूद्ध एफआई आर दर्ज कराते हुए ईटों की नीलामी करायें। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान जगदम्बा ब्रिक्स कस्तला, जयदुर्गे ब्रिक्स कस्तला, गणेश/आर एस ब्रिक फिल्ड मोरना, अग्रवाल ब्रिक स्याल, ओम ब्रिक्स स्याल किला परीक्षितगढ रोड सहित कुल 05 भटटे बिना मानकों के संचालित मिले। उन्होंने कहा कि जनपद में बिना मानकों के किसी भी भटटें का संचालन होने नही दिया जाएगा तथा ऐसी छापेमारी की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। छापामार कार्रवाई के दौरान खनन विभाग, प्रदषूण विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीएम ने बंद करायें बिना मानकों के संचालित पांच भटटें
loading...