मेरठ 15 अप्रैल।रालोद कार्यकर्ताओं में 2019 से पहले जोश का संचार बनाने तथा इन्हें सक्रिया करनें और एकजुट करनें के दृष्टिकोण से आज अपने दोदिवसीय कार्यक्रम के तहत शहर में पहुचें रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह का कार्यक्रर्ता ने जोर दार स्वागत किया।तत्पचात बाउड्री रोड स्थित बाउड्री कार्यलय पर अपने नेता व कार्यकर्ता से संवाद कायम किया और स्थानीय कुछ विशेष चर्चा करतें हुए एकजुट होकर जनता के बीच जानें तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसान व मजदूर विरोधी तथा जनविराधी नीतियों से अवगत कराने का संदेश दिया।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डाॅ0 मैराजुदीन, रालोद के महा सचिव त्रिलोक चन्द्र त्यागी , नरेन्द्र खंजुरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा,युवा लोक दल नेता वसीेम राजा , डा0 राजकुमार संागवान, यशवीर सिंह, अनउदीन शाह, ब्र्रहमपाल सिह , कमल जीत सिंह गुर्जर, सुभाष प्रमुख , पप्पु गुर्जर, आदि विशेष रूप से मौजूद रहें।