Sunday, November 10

शानदार रहा एलेक्जेंडर क्लब का दिवाली मेला, दर्शकों की भीड़ व्यवस्था की कर रही थी तारिफ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 अक्टूबर। शहर के प्रमुख एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब में गत रात्रि को लगे दिवाली मेले मे दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। जिसका सदस्यों ने भरपूर मनोरंजन किया। रोमियों लेन और ईडन बेकरी का भी योगदान रहा। क्लब के सचिव अमित संगल, पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल द्वारा उपाध्यक्ष श्री विपिन अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष गौरव रस्तौगी, पूर्व कोषाध्यक्ष शुभेन्दू मित्तल आदि के सहयोग से लगा मेला 7 बजें से देर रात तक चला।

इस गरिमापूर्ण व भव्य मेले में इस वर्ष पहली बार युवाओ की भीड़ ज्यादा नजर आयी तथा नेहा अग्रवाल आदि द्वारा खिलाया गया तंबोला पर भारी भीड़ व दर्शकों की रूचि दिखायी दी। मंच से जाय के बच्चो और बड़ों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जिसका उपस्थितो ने खूब मजा लिया खाने के स्टाल भी इस वर्ष सुव्यवस्थित नजर आये। मगर पूरे समय खानपान के शौकीनों की भीड़ लगी रही।

मेले की सफलता में कार्यकारिणी सदस्य कमल भार्गव, अनुपम गुप्ता, अविनाश जुनैजा, अमित चांदना, अंशुल अग्रवाल, देवेश कामरा, मनजीत जुनैजा, मयूर मितल, नेहा अग्रवाल, स्वाति जैन आदि का विशेष योगदान रहा। क्लब की सजावट और व्यवस्थाएं भी आये दर्शकां को प्रशंसा करने के लिए प्रेरित कर रही थी।
क्लब सचिव अमित संगल पूरे समय व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिए सक्रिय रहे। पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल गेट पर और अंदर घुमघुम कर आने वालों से फीडबैक ले रहे थे की कही कोई कमी तो नही है। क्लब के मैनेजर अजय गुप्ता नॉन मेम्बर ना अंदर घुसे इस पर नजर रखे हुए थे।

Share.

About Author

Leave A Reply