अनम-बिलाल निकाह संपन्न

0
708

मेरठ 8 फरवरी। हज्जन जोहरा बेगम के आशीर्वाद से हाजी शमशाद अहमद की पुत्री अनम फातिमा का निकाह आज देहली रोड स्थित विंटेज गार्डन में देहरादून निवासी स्वर्गीय सरदार अहमद के सुपुत्र मौ. बिलाल के संग हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर आए अतिथियों ने अनम फातिमा व बिलाल के खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए दोनांे परिवार वालों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। आंगतुकों का स्वागत इंजीनियर मौ. अनस, मौ. अदीब, डा. हाजी निजामुददीन, डा. नौशाद अहमद, डा. जमशेद अहमद आदि द्वारा किया गया।
आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर डाॅट काॅम दैनिक केसर खुशबू टाईम्स राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय समाजसेवी संगठन आरकेवी फाउंडेशन परिवार सहित रवि कुमार विश्नोई, अंकित विश्नोई, कबीर सिंह, अविराज आदि द्वारा भी दोनों परिवारों को बधाई बिलाल व अनम को शुभकामानाएं दी गई।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here