यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की योजना के तहत
मेरठ 6 अक्टूबर। सेवा निवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को पेंशन सहित हर मिलने वाली सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किये जा रहे प्रयासों के क्रम में मुख्य कोषाधिकारी अधिकारी श्री आनंद प्रताप सिंह द्वारा अपने यहां आये दिन पेशन धारकों को सम्मान जनक रूप से सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किये जा रहे है। आज श्री आनंद प्रताप सिह द्वारा पेंशन धारकों को किससे मिलना है इसके लिए उन्हे परेशान होना पड़े इस दृष्टिकोण से मुख्य कोषाधिकारी में बैठने वाले लिपिक से लेकर अफसरों तक सबकी सीटों पर उनकी नाम पट्टी लगवाने के निर्देश व्यवस्था अधिकारी पंकज को दिये गये।
इसी प्रकार अपनी समस्याओं से सबंध शिकायतें अथवा प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले सेवनिवृत अधिकारी और कर्मचारियो के पत्र रिसीव कराने की सरल व्यवस्था के क्रम में श्री आनंद प्रताप सिंह ने सहयोगियों को निर्देश दिये की सभी पत्रों की रिसीविंग दी जाये और इसके लिए या तो पत्र डाक मंे रिसीव करवाये जाये या प्राप्त करने वाले कर्मचारी या अधिकारी अपने पदनाम की मोहर के साथ हस्ताक्षर कर तारीख डालें। रिसिंविग पत्र पर बुजुर्ग पेंशन धारकों को परेशान ना होना पड़े अथवा इस काम के लिए ऊपर ना जाना पड़े इस बात को दृष्टिगत रख श्री आनंद प्रताप सिंह ने सहयोगी अधिकारियों को निर्देश दिये की वो डाक रिसीव करने की व्यवस्था नीचे वाले तल पर ही करें। बताते चले की श्री आनंद प्रताप सिंह द्वारा मुख्य कोषाधिकारी अधिकारी का कार्यभार सम्भालने के बाद से पंेशन धारकों की सुविधाओं के लिए विशेष ध्यान दिये रहे है और कितने ही मामलों में तो वो खुद संबधित बाबु या अधिकारी के पास तक चले जाते है या उसे अपने कार्यालय में बुलाकर समस्या का समाधान कराते है और महिलाओं के मामलें में तो श्री सिंह द्वारा और भी विनम्रता बरतीं जाती है जो आज उस समय देखने को मिली जब जगदीश शरण राजवंशी कन्या इंटर काॅलिज बेगमपुल से सेवानिवृत सविता राजवंशी अपनी पेंशन सबंधी कार्यो से म्ुख्य कोषाधिकारी कार्यालय आयी जिन्हे परेशान देख श्री आनंद प्रताप सिंह ने सारी व्यवस्था और नये आदेशों का पालन कराने सबंधी फार्म आदि भरवाये।