दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 15 अगस्त (विशेष संवाददाता) एक समय में शहर के प्रमुख कन्या इन्टर कालेज जगदीश शरण में आज भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य और भाजपा के नेता अंकित चौधरी वरिष्ठ पत्रकार संपादक रवि कुमार बिश्नोई सचिव हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट राजनेता और समाजसेवी चौधरी यशपाल सिंह आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर अंकित चौधरी ने प्रबंधन समिति समस्त शैक्षिक स्टाफ और छात्राओं को विश्वास दिलाया कि अगले वर्ष तक स्कूल में दो नये विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। दैनिक हीरा टाइम्स के संपादक सुभाष जी आदि विशेष रूप मौजूद रहे। ध्वजारोहण उपरांत प्रधानाचार्या रीना देवी की देखरेख में संगीतमय राष्ट्रीय गान और वंदे मातरम का गायन भी हुआ। इस समारोह में नवीन गोयल का विशेष योगदान रहा।
भारत विकास परिषद की ओर से छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर उप्र प्रधान डॉ. राजीव शेखर, प्रधानाचार्या रीना देवी, मीनू, अनुराधा, वंदना, कविता, राखी, अर्चना, शकुंतला, ऋतु, रूचि, ज्योति, सुजाता, कोमल, रश्मि, नवीन, बिजेंद्र, प्रदीप, बालकिशन, गंगाशरण आदि मौजूद रहे।