नई दिल्ली 9 अक्टूबर। मेरा शहर मेरी पहल से जुड़े व्यापारी नेता श्री अकुंश चौधरी व सुरेन्द्र शर्मा ने आज मेरठ से यहां पहुंचकर उप्र सरकार के प्रमुख सचिव श्री आलोक सिन्हा आईएएस से शास्त्री भवन में मुलाकात की तथा मेरा शहर मेरी पहल के संदर्भ में विस्तार के साथ चर्चा की श्री अंकुश चैधरी ने बताया की लगभग आधा घंटें की वार्ता में श्री आलोक सिन्हा ने मेरठ मंडलायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और मेरा शहर मेरी पहल के माध्यम से किये जा रहे वृक्षारोपण व सफाई कार्य आदि की भरपूर प्रशंसा की तथा अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
loading...