लखनऊ 10 अक्टूबर। उप्र के सचिव पीडब्लयूटी और मेरठ के हर दिल अजीज डीएम रहे पंकज यादव ने आज मेरा शहर मेरी पहल से जुड़ें व्यापारी नेता अंकुश चैधरी और सुरेन्द्र शर्मा द्वारा उनसे मुलाकात की तथा लगभग 1 घंटें तक शहर में चल रहे विकास कार्यो वृक्षारोपण, सफाई अभियान की प्रसंशा करते हुए पंकज यादव ने कहा की मेरा शहर मेरी पहल के माध्यम से आप लोगो ने बड़ा सहयोग दिया जो हमेशा याद रहेगा। श्री पंकज यादव ने अंकुश चैधरी आदि के कार्यो की भी सराहना की।
loading...