मेरठ 16 फरवरी। इनर व्हील क्लब मेरठ शान द्वारा गत गुरुवार को कालीपल्टन रोड स्थित अन्नपूर्णा चैरिटेबल हाॅस्पिटल में सदस्यों के साथ अध्यक्ष ने पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की तथा क्लब अध्यक्ष सरोज मित्तल ने अपनी टीम के साथ सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए। इस मौकें पर महामंत्री श्री बृजभूषण गुप्ता को सहायता साम्रगी भेंट की इस अवसर पर लिये गये चित्र में कुमकुम चैहान, शोभा गुप्ता, अंजलि गुप्ता, रूपम मित्तल, शिखा गुप्ता आदि श्री ब्रजभूषण गुप्ता को सहायता का चेक भंेट करती नजर आ रही है।
loading...