मेरठ, 07 दिसंबर (विशेष संवाददाता) अन्नपूर्णा जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयु. रेवती संग सागर, सविता संग विशाल, अंजू संग प्रवीन, यशिका संग अनिकेत की शादी स्थानीय अन्नपूर्णा मंदिर में ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री श्री ब्रजभूषण गुप्ता के संचालन में जनसहयोग से हर्षोल्लास के बीच एक दूसरे को बधाई देते हुए धूमधाम से संपन्न हुई। जानकारी अनुसार प्रति कन्या को लगभग परिवार के उपयोग मे आने वाला हर सामान आयोजकों द्वारा दिया गया जिसमें स्टील अलमारी, डबल बेड, डिनर सेट, सिलाई, बर्तन गददे कंबल सूटकेस प्रेस व लड़की लड़के दोनों के कपड़े आदि देने के साथ ही बारातियों को पहले नाश्ता और फिर भोजन कराया गया। गणमान्य व्यक्तियों ने वर वधुूओं को अपना आशीर्वाद देते हुए उनकी खुशियों की कामना की। तत्पश्चात जयमाला और फेरे पूरे हुए। काली पलटन मंदिर के पुजारी श्रीधर त्रिपाठी, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ एमके बंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गुप्ता, रेडक्रास सोसायटी के निर्वतमान चेयरमैन अजय मित्तल, मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य, आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक महामंत्री अंकित बिश्नोई, तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव वरिष्ठ राजनेता समाजसेवी चौधरी यशपाल सिंह, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के योगेश मोहन गुप्ता, मेरठ कॉलेज की कार्यसमिति के उपसचिव अश्विनी प्रताप के अतिरिक्त सुरेश पुष्पदीप साड़ीज, सतीश सिंघल, सुधीर रस्तौगी, अतुल अग्रवाल, अशोक गर्ग विजय भाटिया मुकेश गुप्ता सुरेश चंद्र मिश्रा, विजय गोयल, राजेंद्र जी, अनिल लोहे वाले, वैश्य समाज रत्न अमित गुप्ता, टोनी गोयल, अशोक गुप्ता अलका गुप्ता साधना मित्तल, सुशीला गुप्ता शुभम गुप्ता, कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा, व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता ऐल्फा , अशोक गुप्ता, श्रीराम जी, पत्रकार रवि कुमार बिश्नोई, देवेंद्र गोयल, राजेश दीवान, राजकेसरी, सारिका, योगेश गोयल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। विवाह समारोह की सफलता में नितिन गुप्ता, रमाकंात यादव, उदय, अशोक आदि का विशेष योगदान रहा। कल आठ दिसंबर को गत वर्षों की भांति मां अन्नपूर्णा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर ब्रजभूषण गुप्ता के अनुसार 56 भोग का आयोजन भी किया जाएगा। चारों कन्याओं को दिए गए उपहारों में चित्रा प्रकाशन के श्री अजय रस्तौगी आदि का भी विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर आरकेबी फाउंडेशन द्वारा चारों दूल्हों को जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन सुव्यस्थित तरीके से करने के लिए उसके माध्यम उपहार स्वरूप दिए गए। प्रसिद्ध जादूगर वी सम्राट ने अपनी कला के माध्यम से सभी उपस्थितों को हंस हंसकर लोटपोट करने के लिए मजबूर किया।