मेरठ 15 अप्रैल : अपना दल एस की मासिक बैठक में बाबु लाल पांवर धर्मशाला में जिला आध्यक्ष सुधीर पंवार की अध्यक्षता में हुई सर्वप्रथम भारत रत्न सरदार वल्लभाई पटेल तथा अपना दल के सस्थापक डा0 सोने लाल पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सुधीर पांवार ने कहा कि 2019 के लोक सभा चुनाव के लिए पार्टी को बूथ स्तर तक गठन करना होगा। सदस्यता अभियान में तेजी लाई जाएगी ।
जिससें पार्टी सरंक्षक केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के मिशन को आगें बढ़ाया जा सके जारी विज्ञापित के अनुसार प्रदेश में हर जिलें में मजिस्ट्रेट व एसएसपी में से एक ओबीसी का तथा जिलों के थानाों में भी ओबीसी के थाना 50 प्रतिशत अध्यक्ष तैनात होनंे चाहिए। इस मौके पर मुरारी लाल पटेल, वीरन्द्र चैधरी, मुनीष, अलका, शोएब, गौरव, रेखा, पवन, चतर,जानकी प्रसाद , नीरज भारद्वाज, आवेश, प्रवीण, ओमप्रकाश, प्रशान्त, सन्नी, नवीन, आदि मौजूद थें।