मेरठ 1 अक्टूबर। अपना दल एस के डाॅ. सोने लाल पटेल का आगामी 17 अक्टूबर को परिनिर्वाण दिवस इलाहाबाद में मनाये जाने के संदर्भ में आज मेरठ व सहारनपुर मंडल के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव केदारनाथ सचान की गरिमामय उपस्थिति मे सर्किट हाउस के के ऐनेक्सी भवन में हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। तत्पश्चात सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता व नेताओं को नाम देने के लिए कहा गया। जिससे लखनऊ की आगामी बैठक में उन पर विचार किया जा सके। इस मोके पर जिलाध्यक्ष सुधीर पवार एडवोकेट ने जिले के पदाधिकारियों की घोषणा की तथा राष्ट्रीय सचिव ने पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
बनाये गये पदाधिकारियों में मुनीष पटेल, उपाध्यक्ष बलीचंद्र पाल महासचिव, गौरव पटेल, ओमप्रकाश राणा, सचिव मुराली लाल पटेल कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी, मीडिया सचिव व प्रवक्ता इन्ताखाव अहमद, महानगर अध्यक्ष श्रीमति अलका पटेल, महिला मंच की जिलाध्यक्ष पवन वर्मा, विधि प्रकोष्ठ, सोएब आलम विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इसके अतिरिक्त महिला मंच में किरन वर्मा, हरवीरी जाटव, बरखा पटेल व रिंकु जाटव को सरधना विधान सभा युवा मंच का महासचिव नियुक्त किया गया।
अपना दल (एस) की कमेटियां घोषित डाॅ. सोने लाल पटेल का निर्माण दिवस मनाने पर हुई चर्चा
loading...