मेरठ 13 मई।अपना दल (एस) की मासिक बैठक सर्किट हाउस के एनेक्सी मीटिंग हाॅल में सम्पन्न हुई । बैठक में जिला अध्यक्ष सुधीर पंवार नें कहा की अपना दल के कार्यकर्ता कैराना में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार को जाएगें। उन्होनें कहा की पार्टी के लोकसभा में 2 सांसद, विधानसभा में 9 विधायक एव 1 विधान परिषद में सदस्य होनें से पार्टी का जनाधार बढ़ा है।पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
बैठक मंे उपाध्यक्ष मुनीश पटेल, प्रदेश सचिव इन्द्रपाल मलिक, महिला मंच जिला अध्यक्ष अलका पटेल, जिला अध्यक्ष शोएब आलम, वीरेन्द्र चैधरी , इन्तखाब खान, मुरारी लाल पटेल, निर्दोष सिंह, ओमप्रकाश राणा, के0पी सिंह, प्रशान्त लोघी, अजय दबधुवा, नीरज, सुशील, लोकेश , सन्नी, गौरव, बलि चन्द, आदेश , विक्रान्त ,रेखा , हरी, मनोज, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
loading...