मेरठ 30 नवबंर। आज सांय लगभग 4 बजें मेरठ विकास प्राधिकरण के मित्र सभाकक्ष में कर्मचारियों की भारी और एमडीए के उपाध्यक्ष श्री साहब सिंह की गरिमामय उपस्थिति में मानचित्र विभाग में कार्यरत श्री आशोक शर्मा को सेवा निवृत होने पर भाव भीनी बिदाई दी गयी। कर्मचारी नेता महाराज सिंह के संचालन में आयोजित समारोह में श्री आशोक शर्मा को पहले तो सहयोगियों द्वारा माला पहनाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उपाध्यक्ष श्रीसाहब सिंह ने चित्र भेंट कर और शाॅल उड़ाकर उनका सम्मान किया और अपने सम्बोधन में कहा की प्राधिकरण आपकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा तथा कोई भी सहयोग अगर इस विभाग से आपकों चाहिए तो हम सब हमेशा आपके साथ है। इस मौके पर सीटीपी, एटीपी, तहसीलदार आदि अधिकारी भी मौजूद थे।
loading...