मेरठ 4 दिसंबर। कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्री आरके माहेश्वरी के पोते तथा श्रीमति उमंग माहेश्वरी एवं श्री विजय माहेश्वरी के सुपुत्र चि. आशुतोष का शुभविवाह गत रात को श्रीमति संगीता एवं श्री राजीव शारदा की सुपुत्री आयुषमति नैना के संग हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण के बीच संगीत की मधुर लहरियों के साथ संपन्न हुआ। व्हीलर क्लब में आयोजित विवाह समारोह में आए अतिथियों तथा आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर डाॅट काॅम के चेयरमैन मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित विश्नोई , सदभाव व भाईचारे के समर्थक कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा सहित आंगतुकों ने आशुतोष व नैना के वैवाहिक जीवन में सतरंगी खुशियां समाए रहने की कामना करते हुए दोनों परिवार वालों को अपनी बधाई दी।
समारोह में आए आमंत्रितों का स्वागत श्री हरिकिशन माहेश्वरी, अनमोल, गौरव माहेश्वरी आदि के संग विजय माहेश्वरी, राजीव शारदा आदि द्वारा किया गया। धार्मिक रितिरिवाजों व मंत्रोचारण के बीच विवाह समारोह प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश दत्त शर्मा, विवेक दत्त शर्मा द्वारा सहयोगियों के साथ धार्मिक माहौल में संपन्न कराया।
आशुतोष-नैना विवाह सूत्र में बंधे
loading...