मेरठ 23 मईं। जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिये प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन द्वारा रोड पर बने अवैध दुकानों व खोखों को ध्वस्त कर दिया। अचानक चलाए गए इस अभियान से आसपास के दुकानदारों व क्षेत्रावासियों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त हो गई। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता तब तक निगम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया। बताते चले कि तेजगढ़ी चैराहे पर पिछले काफी समय से सब्जियों, व फलों की दुकानें बनी हुई थी जिससे आये दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और इसकी रिपोर्ट शासन तक भेजी। जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई श्ुारू की गई। इस बीच किसी तरह कोई हंगामा न हो इसको लेकर निगम ने भारी पुलिस फोर्स का सहारा लिया और अभियान को सुचारू किया। काफी देर तक कुछ दुकानदार अपने समान को समेटने के लिये समय मांगते रहे लेकिन निगम के अधिकारियों की कान पर जूं नहीं रेंगी।
तेजगढ़ी पर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
loading...