मेरठ 23 अप्रैल। वेस्ट एंड रोड स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज में आज छात्र के दो गुटों में किसी बात को लेकर झगडा हो गया। इस दौरान एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के एक छात्र पर ब्लैड से हमला बोल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायल छात्र के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले की हंगामा बढ़े तभी घायल छात्र को इलाज हेतु पास के अस्पताल में भर्ती कराया दिया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक अधिक जानकारी नहीं हो सकी थी। वहीं इस घटना से स्कूल में अफरा तफरी मच गई।
loading...