मेरठ 18 नवंबर। कालीपल्टन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डा. महेश बंसल के अनुसार मंदिर परिसर में विराजमान मां दुर्गा जी की विशाल प्रतिमा के तृतीय स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर में 19 से 25 नवंबर तक चलने वाली देवी भागवत कथा की तैयारी जोरों पर चल रही है। श्रीकांत शर्मा देवी भागवत कथा सुनाएंगे। डाॅ. बंसल के अनुसार, देवी भागवत कथा का आयोजन मेरठ में पहली बार किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएगी। देवी दुर्गा की झांकी भी सजाई जाएगी। एमके बंसल ने इस संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के प्रश्नांे का उत्तर देते हुए बताया की कि कथा प्रतिदिन तीन बजे शुरू होगी।
रूट नंबर एक में नई सड़क, गांधी आश्रम, सूरजकुंड, फूलबाग कालोनी, खूनी पुल, बेगमपुल से बस गुजरेगी। दूसरे रूट में नई मंडी, नागेश्वर मंदिर, जगदीश मंडप, दिल्ली चुंगी, शारदा रोड, ईदगाह चैपला, रेलवे रोड, महताब सिनेमा, जली कोठी होते हुए बस चलेगी। अध्यक्ष डा. महेश बंसल ने बताया कि उचित मूल्य पर खाने पीने की वस्तुएं कथा स्थल पर उपलब्ध रहेंगी। एक प्रश्न के उतर में डाॅ. एमके बंसल व महामंत्री सतीश सिंहल का कहना था की औघड़नाथ मंदिर में भी उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर आरओ वाटर से जलाभिषेक की योजना बनाई जा रही है। सभी की सहमति के बाद इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। मंदिर समिति के महामंत्री सतीश सिंहल ने कहा कि बाबा औघड़नाथ मंदिर का शिवलिंग स्वयंभू है।
19 से 25 तक कालीपल्टन मंदिर में श्रीमद देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन आरओ वाटर से होगा औघड़नाथ का अभिषेक
loading...