मेरठ 11 मार्च। निर्धन कन्या सेवा समिति द्वारा आज चैम्बर आॅफ काॅमर्स बाॅम्बे बाजार हनुमान चैक आबूलेन मेरठ में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान का आयोजन किया गया।जिसमें महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को किया गया सम्मानित ।जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी दहल, पांच अन्र्तराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों कविता , अर्चना , आकाक्षंा , पूनम, वेश्वी, प्रफूला ,निर्धन कन्या सेवा समिति में कार्यरत टीम मंजू, नीतू, नीरू,सुनीता, प्रिया, कल्पना, डा0 नीलम, राखी, रीना, यशोदा, सुलेखा, व कार्यकत अध्यक्ष सचिन तोमर आदि को सम्मानित किया गया।इस कार्य में मुख्य अतिथी के रूप में श्रीमति एम.एस जन (एन.पी.एच.एफ), श्री उमेश माथुर जी, श्री अश्वनी गुप्ता जी मौजूद रहें।
loading...