प्राचीन बाबा विश्वनाथ मंदिर में 5 से 7 तक तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह

0
1248

मेरठ 2 फरवरी। वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व पार्षद अजय गुप्ता के प्रयासों से रेलवे रोड स्थित प्राचीन बाबा विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किये जाने के प्रयास आखिर रंग लाए। क्योंकि श्री आनंद बहल और दिनेश आर्य आदि के सहयोग से 5, 6 व 7 फरवरी को तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई।
आज इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री अजय गुप्ता ने बताया कि ब्रहमपाल सिंह विपिन सर्राफ उमेश चैधरी, प्रदीप गोयल, मनोज बंसल, आदि के सहयोग से पांच फरवरी को प्रातः आठ बजे से पूजन, शाम 6 बजे भजन संध्या, मंगलवार 6 फरवरी को नौ बजे शोभायात्रा, शाम छह बजे भजन संध्या, 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से महामंडलेश्वर श्री श्री 108 महंेद्र दास जी महाराज शनिपीठाधीश्वर की गरिमामय में उपस्थिति व आशीर्वाद के बीच प्रातः 10 बजे पूजन एवं प्रांण प्रतिष्ठा, 1 बजे से भंडारा एवं प्रसाद वितरण, शाम 6 बजे प्रथम महाराती, उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कथा व्यास परम पूज्य श्री त्रयम्बकेश्वर चैतन्य ब्रहमचारी जी महाराज होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा सासंद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा लक्ष्मीकांत वाजपेई, दक्षिण क्षेत्र से भाजपा विधायक डा.
सेामेंद्र तोमर, विधायक सत्यवीर त्यागी, विधायक जितेंद्र सतवाई, विधायक संगीत सोम, विधायक दिनेश खटीक, पूर्व महापौर हरिकांत अहलुवालिया, विजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, वरिष्ठ नागरिक एपेक्स गु्रप के चेयरमैन अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहेंगें। पूर्ण आयोजन को संरक्षक मंडल के दर्शन लाल अरोरा, राम किशोर अग्रवाल, श्री राम गुप्ता, चैधरी श्री प्रकाश जी का आशीर्वाद प्राप्त बताया गया।
अजय गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य डा. पीयूष गुप्ता, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, राजकुमार चिन्योटी, राजेश अग्रवाल, इंदर गर्ग, प्रोफेसर केएन शर्मा, योगेश चंद जैन, विजय नंदा, विकास गुप्ता, धनंजय कालिया, राजेंद्र गुप्ता, रेडिमेड गारमेंट व्यापार एसोसिएशन के जनरल सेके्रेटरी विजय जैन, सुनील अग्रवाल, विनय चैधरी, सुरेंद्र मुल्तानी, पवन गुप्ता आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।
तीन दिवसीय आयोजन में सर्व श्री पवन मित्तल, अंकित गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पंकज ग्रोवर, मनोज जैन, राजीव चडढा, कमल ठाकुर, कमलदत्त शर्मा, जय करण गुप्ता, हंसराज भदौरिया, विनीत कुमार, राकेश जैन, पंकज जैन, तुषार मारवाह, चिराग वाधवा, प्रदीप गुप्ता, कपिल, नवीन बंसल, बीना गर्ग, राजेंद्र प्रसाद, राकेश कश्यप, कमल अग्रवाल, विनय जी, शिवा जैन, जितेंद्र दुग्गल, अशोक गोयल, गौरव गुप्ता, सागर गुप्ता, अमरनाथ खुराना आदि का सहयोग मिल रहा है।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here