मेरठ 5 अप्रैल। बाबू जगजीवन राम जी का 111वां जन्मोत्सव डिग्गी तिराहा स्थल बाबू जगजीवन राम जी की प्रतिमा स्थल पर मनाया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। और सभी वक्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण किया।
इस दौरान तिलकराज, ब्रजपाल सिंह, सुनील कुमार, प्रमोद हरित, बिजेन्द्र, अशोक, महरोल, गंगा प्रसाद, अनुज, रवि, अतहर सिंह, प्रवीण कुमार, आदि मौजूद रहे।निर्दोष आंदोलनकारियों के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने की मांग
मेरठ 5 अपै्रल। गत दो अपैल को भारत बंद के दौरान निर्दाेष आंदोलनकारियों के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशन कुमार किशनी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी नेताओं ने महामहिम राज्यपाल रामनाईक को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि मेरठ बंद के दौरान कुछ लोगों को निर्दाेष होने के बावजूद भी फंसाया जा रहा है।
उनका कहना था कि यह कार्य समाज में समरसता बनाये रखने हेतु अतिआवश्यक है। उनका कहना था कि आंदोलन में हिंसा व कानून के विरुद्ध जिन्होंने कार्य किया वह गलत है। ज्ञापन देने वालों में मनजीत सिंह कोछड़, हरकिशन वर्मा, सलीम जाट, चै. इश्फाक, पीटर हैरिशन, मुकेश कुमार, आमीर सैनी, तेजपाल सिंह, सबी खान, फिरोज रिजवी, रमेश वर्मा, तेजपाल सिंह, आदि शामिल रहे।