हाथ से बनी कलाकृतियों की अतिथियों ने की प्रशंसा, सांसद ने किया कई को सम्मानित
मेरठ 5 मई। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पतिभवन में आयोजित आजीविका एवं कौशल विकास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा इस मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी का कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अवलोकन किया। छात्रों द्वारा बनायी गई कलाकृतियों की सराहना की तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित भी किया। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कददारवर नेताओं सहित जिलाधिकारी अनिल ढिंगरा, एसएसपी राजेश पांडे व तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस बाबत एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार अनेकों योजनाएं चला रही है जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और दोबारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी होंगे। इस मौके पर विधायक सोमेंद्र तोमर, विधायक सत्यवीर त्यागी, महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा, अश्वनी त्यागी आदि मौजूद रहें।