मेरठ 24 जनवरी। श्री बाला जी परिवार अधिवेशन समारोह ट्रस्ट के द्वारा पवनसुत धाम सोसायटी के सहयोग से 25 जनवरी को प्रातः साढ़े दस बजे से प्यारे लाल शर्मा स्मारक मैदान में महामंडलेश्वर महंत श्री महेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में सर्वधर्म सम्मेलन होगा। कार्यक्रम के प्रेसप्रवक्ता विनीत जैन एडवोकेट ने आज मंगल पांडे नगर में स्थित कीवा हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि सर्वधर्म सम्मेलन में विभिन्न धर्माें से संबंध कई धर्म गुरू भाग लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रातः साढ़े 10 बजे झंडारोहण व ट्रस्ट पत्रिका का विमोचन, 11 बजे से बाबा की इच्छा तक भोग प्रसाद भंडारा, व कार्यक्रम पश्चात दो बजे से सभी गुरूजनों व अन्य पुण्यशाली व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। श्री विनित जैन एडवोकेट का कहना है कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस मौके पर आमंत्रित अतिथियों में भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल आदि सहित अनेक विधायक व राजनेता भाग लेंगे।
श्री बालाजी परिवार अधिवेशन समारोह की ओर से 25 को होगा सर्व धर्म सम्मेलन
loading...