मेरठ 24 मार्च। बार कौंसिल आॅफ उप्र चुनाव वर्ष-2018 के लिये आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। मतदान में आज दूसरे दिन भीड़ को देखते हुए बूथों की संख्या बढ़ा दी गयी थी। बार कौंसिल आॅफ उप्र मेरठ के पीठासीन अधिकारी नगेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गत दिवस सुबह 10 बजे मतदान शुरू करा दिया गया था। सभी मतदाताओं ने लाइन में लगकर अपने मत का प्रयोग किया था और देर शाम पांच बजे तक 1671 मतदाता द्वारा मत डाले गए थे। आज दूसरे दिन भी मतदाताओं की संख्या बढ़ने के चलते बूथों की सख्या बढ़ा दी गई। वहीं बताते चले बार कौंसिल के चुनाव में करीब 298 उम्मीदवार हैं। इनमें से 25 को चुना जाना है। उन्होंने बताया कि मतदान शान्तिपूर्ण हुआ। किसी भी प्रत्याशी को नानक चंद सभागार के परिसर में वोट मांगने के लिये नहीं आने दिया गया। एक स्थान तक सभी उम्मीदवार लाईन में लगकर अपने लिये वोट मांगते दिखाई दिए।
बार कौंसिल चुनावः दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा में हुआ मतदान
loading...