मेंरठ 9 नवंबर। मेरठ के विकास पुरूष कैलाश प्रकाश जी की याद में कल 10 नवंबर से कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में चैथा इंटर स्कूल बास्केट बाॅल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, डी एम समीर वर्मा, विशिष्ठ अतिथि एसएसपी मंजिल सैनी एंव पूर्व जिलापचांयत अध्ययन दयानन्द होगें । कार्यक्रम को सफल बनानें में अली हैदर,जितेंन्द्र गुप्ता, सुभाष चन्द्रा गर्ग आदि प्रयासरत है।पुरस्कार का वितरण 12 नवंबर को होगा।
loading...