मेरठ 4 अप्रैल। बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश सिंघल, महामंत्री पुनीत शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष महेंद्र सचदेवा व राजा सिंह आदि ने कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए कहा कि बेगमपुल बाजार में हनुमान मंदिर व राम मंदिर है जबकि एक प्राथमिक विद्यालय नानक चंद शिक्षा सदन व एक अस्पताल जीवन ज्योति भी है। उन्होंने कहा कि बेगमपुल से गंगा प्लाजा के मध्य खुलने वाली माॅडल शाॅप से आये दिन नशे में धुत युवक उत्पात मचाते हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। वहीं कमिश्नर ने व्यापारियों की उक्त मांगों केा गंभीरता से सुनी ओर मामले में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
loading...