Sunday, September 15

सर्राफ व्यापारियों का एक करोड़ का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 अक्टूबर (प्र)। देहली गेट क्षेत्र नील गली में न्यू सरदार मार्केट में ज्वैलरी पर पॉलिश करने वाला बंगाली कारीगर आठ-दस सर्राफ व्यापारियों का दो किलो से अधिक सोना लेकर फरार हो गया। करोड़ रुपये कीमत का सोना लेकर फरार होने के बाद सराफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सराफा व्यापारियों देहली गेट पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना पुलिस को कई सर्राफ ने तहरीर दी है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी की फुटेज और सीडीआर निकलवाई है। पुलिस कारीगर की तलाश में जुटी है।

देहली गेट थाना क्षेत्र नील गली में न्यू सरदार मार्केट में चौथी मंजिल पर दुकान नंबर 47 में नाजिरुद्दीन उर्फ नाजिर पुत्र कौसर अली सोने चांदी के जेवरात पर पॉलिश करने का काम करता है। नाजिर मूल रुप से ग्राम बटानल, ईशानपुरा थाना आरमबाग, जिला हुगली पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है। वर्तमान में बंगाली कारीगर नाजिर ईदगाह रोड स्थित पत्ता मोहल्ला बागपत गेट पर किराये पर रहता है। शहर के अधिकांश सराफा व्यापारी बंगाली कारीगर नाजिर को सोने के जेवरातों पर पॉलिश करने के लिए देते हैं।

अक्षत जैन पुत्र स्व. अशोक जैन की दुकान नंबर-7 बांके बिहारी मार्केट कूंचा, नील गली में पाश्वी ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। सर्राफ अक्षत ने 5 अक्टूबर गुरुवार को शाम 6 बजे नाजिर की दुकान पर 530 ग्राम सोने के जेवरात पर पॉलिश करने के लिए दिये थे। नाजिर ने पॉलिश कर जेवरात को शुक्रवार को देने का वादा किया था। इसी तरह शेख जावेद अली पुत्र शेख वजीमुद्दीन निवासी पत्ता मोहल्ला बागपत गेट मजदूरी पर सोने के जेवरात बनाता है। उसने भी सोने के 90 ग्राम के पैंडल पर पॉलिश करने के लिए न्यू सरदार मार्केट में नजीरुद्दीन उर्फ नाजिर को पांच अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे दिए थे।

इसके अलावा न्यू सरदार मार्केट, नील गली में सोने के जेवरात बनाने वाले मोहम्मद शरीफ पुत्र मौहम्मद अनीस ने भी 110 ग्राम सोने के जेवरात पॉलिश करने के लिए पांच अक्टूबर को नाजिर को उसकी दुकान पर दिए थे। वहीं सैयद मंडल पुत्र स्व सिकंदर मंडल का न्यू सरदार मार्केट नील गली में जेवरात बनाने का काम है। उन्होंने भी 130 ग्राम सोने के जेवरात पर पॉलिश करने के लिए भेजे थे। सदर सराफा बाजार के सर्राफ व्यापारी ने 430 ग्राम के सोने के जेवरात पर पॉलिश करने के लिए नाजिर की दुकान पर भिजवाये थे।

सर्राफ व्यापारियों का कहना है कि इसके अलावा चार पांच व्यापारी ऐसे हैं जो आज देहली गेट थाने पर अपना सोना ले जाने की तहरीर देंगे। बताया जाता है कि बंगाली कारीगर नाजिर कुल दो किलो सोने के जेवरात लेकर शहर सराफा नील गली से गुरुवार आधी रात सवा तीन बजे के बाद शहर छोड़ कर फरार हो गया। बंगाली नौकर के फरार होने की जानकारी सर्राफ व्यापारियों को शुक्रवार सुबह मिली। जब उन्होंने अपने जेवरात लेने के लिए नील गली में नाजिर की दुकान पर अपने नौकरों को भेजा।

मौके पर जाकर देखा तो नाजिर की दुकान पर ताला लगा था। बंगाली कारीगर से सर्राफ व्यापारियों ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने सर्राफ की तहरीर मिलने के बाद नाजिर की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। वहीं उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाई है। बंगाली कारीगर की तलाश में फिलहाल तीन टीम गठित की गई हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply