मेरठ 3 जून। भारतीय किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं नें किसानों की कर्जामुक्ती और फसलों के दाम लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत जोड़कर किये जानें की मांग को लेकर कमिश्नरी चैक पर सब्जियां आदि डालकर राष्ट्रीय किसान महासंघ के आहवान पर गांव बन्द आन्दोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में भकिूय अध्यक्ष कुलदीप कुमार त्यागी, विपीन , अनिल, मोहन मो0 फ्रारूक , प्रवीन , अब्दुल, इसरार, रियाजुददीन, नितिन , अकुंर, ब्रिजेश, इस्तियाक, आदि मौजूद थे।
loading...